Edited By Nitish Jamwal, Updated: 07 Aug, 2024 03:05 PM
हरियाणा में राज्य की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, 14 अगस्त को नोटिफिकेशन के साथ ही नॉमिनेशन शुरू होंगे। वहीं 21 अगस्त नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में राज्य की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, 14 अगस्त को नोटिफिकेशन के साथ ही नॉमिनेशन शुरू होंगे। वहीं 21 अगस्त नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी। जिसके बाद 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अगस्त तक नामांकन वापस ले सकेंगे।
बता दें कि हरियाणा की एक रिक्त राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए 3 सितंबर 2024 को सुबह 9 से 4 बजे वोट डाले जाएंगे। उसी दिन 5 बजे वोटों की गिनती करके रिजल्ट जारी होंगे।
हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा की एक सीट भी पिछले कई दिनों से राजनीति की धुरी बनी हुई है। कारण साफ है कि हर दल अपने प्रत्याशी को राज्यसभा में भेजना चाहता है, लेकिन राज्यसभा में अपने प्रत्याशी को भेजने के लिए किसी भी दल के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। कांग्रेस की ओर से तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पहले ही अपने किसी भी प्रत्याशी को राज्यसभा के इस चुनाव में उतारने से इंकार कर चुके हैं। वहीं, जेजेपी के हालात भी कुछ कमावेश ऐसे ही है। हालांकि नवीन जयहिंद की ओर से आजाद प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की गई है। वह कांग्रेस के साथ जेजेपी, इनेलो और अन्य सभी दलों के समर्थन की अपील भी कर चुके है। वहीं, इसके उलट बीजेपी की ओर से इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। बीजेपी के पास खुद के 41 विधायकों के अलावा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई किरण चौधरी के अलावा जेजेपी के भी तीन विधायकों का समर्थन है। ऐसे में बीजेपी के पास इस चुनाव को जीतने का पूरा अवसर होगा। यदि बीजेपी इस चुनाव को जीत लेगी तो यह पहली बार होगा कि जब हरियाणा की सभी राज्यसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होगा।
इसके अलावा यदि हम हरियाणा की अन्य राज्यसभा सीटों की बात करें तो इनमें बीजेपी के रामचंद्र जांगड़ा 10 अप्रैल 2020 को राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे, जिनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक का है। इसी प्रकार से बीजेपी की ओर से राज्यसभा में गए कृष्णलाल पंवार ने 23 अगस्त 2022 को शपथ ग्रहण की थी, जिनका कार्यकाल एक अगस्त 2028 तक का है और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला जो 3 अप्रैल 2024 को राज्यसभा के सदस्य मनोनित हुए थे, का कार्यकाल 2 अप्रैल 2030 तक है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा का चुनाव लड़े कार्तिकेय शर्मा ने 2 अगस्त 2022 को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी, इनका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक का है। हालांकि कार्तिकेय को बीजेपी की ओर से समर्थन दिया गया था। इसी प्रकार से कांग्रेस की ओर से दीपेंद्र हुडडा ने 10 अप्रैल 2020 को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी, जिनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)