Gurugram Crime: तलाक की बात पर बौखलाया साला, कर दिया ये कांड...अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Edited By Manisha rana, Updated: 23 Sep, 2024 12:11 PM

brother in law got agitated at the mention of divorce and did this act

बजघेड़ा थाना एरिया में युवक ने अपने जीजा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की बहन से झगड़ा करने व उसे तलाक देने की धमकी देने पर युवक ने अपने जीजा को मौत के घाट उतारा था।

गुड़गांव : बजघेड़ा थाना एरिया में युवक ने अपने जीजा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की बहन से झगड़ा करने व उसे तलाक देने की धमकी देने पर युवक ने अपने जीजा को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को रविवार सूचना मिली कि चौमा फाटक के पास सहिब कुंज में एक युवक ने अपने जीजा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सीन ऑफ क्राइम फिंगरप्रिंट की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

मृतक की पहचान यू.पी. के फिरोजाबाद निवासी 40वर्षीय आरिफ के रुप में हुई। पुलिस को मौके पर आरिफ की चप्पल व वारदात में प्रयोग 2 चाकू मिले। पुलिस को मृतक आरिफ के छोटे भाई ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7.30 बजे आरिफ व उसकी पत्नी शबनम लड़ाई-झगड़ा करते हुए साथ में हलवाई की दुकान से अपने भाई की दुकान में आ गए। इसी दौरान आरिफ का साला फिरोजाबाद निवासी मोहम्मद वसीम आ गया। उसने चाकू से आरिफ के गले और छाती पर कई वार किए जिसे शबनम ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  बजघेड़ा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अशोक कुमार की टीम ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद हत्यारोपित मोहम्मद वसीम को काबू कर लिया। 

पूछताछ में आरोपी ने किया ये खुलासा 

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा आरिफ की दुकान पर ही काम करता है। आरिफ उसकी बहन को छोड़ने की बात करता था औऱ घर भी नहीं जाता था जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!