Edited By Manisha rana, Updated: 02 Aug, 2020 02:24 PM

गत 29 जुलाई से गांव सैयांना खुर्द से लापता बुजुर्ग महिला का शव गांव ककराला के समीप नहर में से मिला। जानकारी देते हुए केस इंचार्ज सब इंस्पैक्टर ...
पिहोवा : गत 29 जुलाई से गांव सैयांना खुर्द से लापता बुजुर्ग महिला का शव गांव ककराला के समीप नहर में से मिला। जानकारी देते हुए केस इंचार्ज सब इंस्पैक्टर जानपाल सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को गांव सैयांना खुर्द निवासी सिंदर पाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 29 मई को उसकी माता बल्लो देवी (75) बिना बताए घर से कहीं चली गई है। आज उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी माता का शव गांव ककराला नहर में पड़ा है।
सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच मृतक बिल्लो देवी के शव को घर लाने के बाद इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मृतका के बेटे सिंदर ने बताया कि उसकी माता दिमागी तौर पर परेशान थी तथा उसको दिखाई भी कम देता था। अक्सर घूमने के लिए नहर के समीप जाया करती थी। जो पैस फिसलने से वह नहर में गिर पड़ी औऱ उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।