Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jun, 2022 03:02 PM

भूना खंड के गांव भट्टू के पास सुबह झाड़ियों में व्यक्ति का शव संदिग्ध पड़ा मिला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे...
भूना : भूना खंड के गांव भट्टू के पास सुबह झाड़ियों में व्यक्ति का शव संदिग्ध पड़ा मिला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। मृतक व्यक्ति की पहचान जिला भिवानी के गांव लीलस निवासी 39 वर्षीय पवन बिश्नोई पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि पवन बिश्नोई अपने ननिहाल गांव चंदड़ में आया हुआ था और 26 जून से लापता था। जो नशे का अधिक सेवन करता था। मृतक की जेब से करीब 10 ग्राम चूरापोस्त पाउडर भी मिला है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान अनुसार कार्रवाई करेंगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)