आगामी चुनाव के लिए भाजपा का युवा मोर्चा भी फील्ड में उतरेगा, हर विधानसभा में निकाली जाएगी बाइक रैली
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 May, 2023 07:41 PM
एक तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए फील्ड में उतरकर जनसंवाद कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए राज्य में अपने प्रवासी दौरे पर है।
कैथल(जयपाल): एक तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए फील्ड में उतरकर जनसंवाद कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए राज्य में अपने प्रवासी दौरे पर है। इसी कड़ी में अब भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा भी अब पीछे नहीं रहने वाली नहीं है। जो अब प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकाल कर युवा कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने के का प्रयास करेगी। वहीं बाइक रैली निकालने वाले युवाओं का रात्रि ठहराव का प्रोग्राम युवा कार्यकर्ताओं के घर पर ही रहेगा।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आज केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश की सरकार जन हितैषी फैसले लेकर आज सीधे तौर पर आम जनमानस से जुड़ाव कर रही है। जिसका फायदा हरियाणा प्रदेश की जनता को हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा युवा हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा युवाओं की आवाज बनकर युवाओं से जुड़े हुए हर मुद्दे को लगातार उठा रहा है,ताकि प्रदेश के युवाओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।
वही कैथल भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आदित्य भारद्वाज ने मनोहर सरकार पर बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार बिना खर्ची, बिना पर्ची और पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को रोजगार देकर हरियाणा में नए आयाम स्थापित कर रही है, जिससे राज्य के लाखों युवाओं को बिना पैसों के आसपास के रोजगार देकर उनके जीवन की दिशा और दशा बदलने का काम किया है।
आदित्य भारद्वाज ने कहा कि युवा मोर्चा आगामी समय में राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा युवा मोर्चा लाभार्थियों के साथ रात्रि ठहराव कर हरियाणा की मनोहर सरकार की योजनाएं और केंद्र की सरकार की योजनाओं के ऊपर सीधा संवाद करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ लगातार संगठन को मजबूत करते हुए जिले स्तर पर मिटेंगे और संगठनात्मक प्रवास कर रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अपने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और शक्ति भरी जा सके
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story
Sonipat: 450 पेंशन लाभार्थियों के दस्तावेजो में से 78 के ही मिले सही, आगामी कार्यवाही जारी
रोहतक में तीन गाड़ियों में लगी आग, पांच छात्रों ने उतरकर बचाई जान
नूंह में फिर से बवाल, दो पक्षों में पथराव, युवती को जिंदा जलाया
नरवाना में एक किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक पर सवार होकर करने जा रहे था सप्लाई
सोनीपत में चलती बाइक बनी आग का गोला, युवक ने कूद कर बचाई जान
जींद में रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, एक घायल
Jind: भाई की हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक को लेकर हुई थी लड़ाई
करनाल में तेज रफ्तार का कहर, ट्राले ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
Road Accident: भिवानी में दो बाइकों की टक्कर, एक युवक की मौत, चार गंभीर
बाइक के कागजात मांगने पर युवक करने लगा बहानेबाजी, जब पुलिस ने की सख्ती तो हुआ खुलासा...