चरखी दादरी जिला में मिल सकती है आईआईटी की सौगात : सुनील इंजीनियर

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Mar, 2025 07:42 PM

bjp district president sunil engineer said charkhi dadri may get gift of iit

भाजपा के जिलाध्यक्ष और जिला पार्षद सुनील इंजीनियर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से चरखी दादरी में आईआईटी की सौगात मिल सकती है।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : भाजपा के जिलाध्यक्ष और जिला पार्षद सुनील इंजीनियर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से चरखी दादरी में आईआईटी की सौगात मिल सकती है। इसके लिए सांसद धर्मबीर सिंह के अलावा जिले के दादरी विधायक सुनील सांगवान और बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास लगातार प्रयासरत हैं। उम्मीद है कि केंद्र सरकार द्वारा गांव चांदवास में करीब 322 एकड़ में आईआईटी की घोषणा जल्द करेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ले अपना पहना बजट में ही चुनाव में किये वायदों में अधिकांश वायदों को पूरा करके साबित कर दिया है कि आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश प्रगति पर आगे बढ़ेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर ने पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार के बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं को शामिल कर ऐतिहासिक कार्य किया है। महिला, किसान, युवा सहित प्रत्येक वर्ग को बजट की योजनाओं का सीधे रूप से फायदा मिलेगा। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के बजट में हर वर्ग को फायदा मिलने को लेकर विपक्षी घबरा गये हैं। ऐसे में वे बजट को लेकर बिना आंकड़ों के बयानबाजी करके जनता को गुमराह करना चाहते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!