Edited By Manisha rana, Updated: 14 Nov, 2024 01:54 PM
हरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा है कि आज भी गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। पहले दिन की कार्यवाही के दौरान सदन से 2 बड़ी घोषणाएं की गईं।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही जारी है। स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा है कि आज भी गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। पहले दिन की कार्यवाही के दौरान सदन से 2 बड़ी घोषणाएं की गईं।
सैनी बोले यहां न उठाया जाए चुनाव प्रक्रिया का विषय
विपक्ष लगातार बीजेपी को ईवीएम के सहारे घेर रहा है। साथ ही चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सदन में चुनाव प्रक्रिया संबंधी विषय नहीं उठाए जाएं, यह मेरा सदन से आग्रह है।
सरकार बहुत अच्छा काम कर रही-निखिल मदान
राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के दौरान सोनीपत से बीजेपी विधायक निखिल मदान ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। चुनाव से पहले जो बीजेपी सरकार ने शपथ ली थी, उसी शपथ के तहत 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के सरकारी नौकरी देने का काम किया है।
BJP विधायक ने की हुड्डा की तारीफ
सफीदों से बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने कहा- हरियाणा में चुनाव के दौरान हुड्डा और बीजेपी का सीधा मुकाबला था। वहीं इस जवाब देते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि ये बेवजह की भड़क लेते हैं। ये मेरे पुराने मित्र हैं। ये कुछ कहते हैं, फिर माफी भी मांग लेते हैं। इस पर सफीदों विधायक ने कहा- आप अच्छे आदमी हो, आपके साथ कोई नहीं है।
कांग्रेस विधायक ने उठाया EVM का मुद्दा
कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बतरा ने विधानसभा में EVM का मुद्दा उठाते हुए भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को EVM की पूजा करनी चाहिए। इस पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। बतरा ने आगे कहा कि बीजेपी ने ये चुनाव साम, दाम, दंड की नीति पर लड़ा, पैसे की दम पर ये चुनाव लड़ा गया। जनता ने ईवीएम पर सवाल उठाए।
चर्चा के लिए उठे कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने प्रदेश में सरकार बनने का माहौल अचानक बदलने पर कहा कि यहां बिल्ली के भाग्य से छीका टूट गया। इस पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने विरोध किया। इसके बाद स्पीकर ने सभी को शांत कराया। आज मुख्यमंत्री नायब सैनी भी गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वह विधायकों के सवालों के जवाब भी देंगे।
कादियान के बयान पर BJP विधायकों का हंगामा
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए रघुवीर कादियान ने कहा कि सरकार ने यह बहुत हड़बड़ाहट में बनाया है। इसमें सरकार के महिमामंडन के अलावा कमियां भी बतानी चाहिए थीं। इसमें अभी तक सूबे में कितना कर्जा है? यभी बताना चाहिए था। यह भी बताना चाहिए था कि इस कर्जे को कैसे कम किया जाएगा? इस दौरान कादियान ने चुनाव के दौरान अचानक माहौल बदलने के बारे में कहा। वह बोले कि यह तो समय का फेर है। बिल्ली के भाग्य से छीका टूट गया। इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ने सभी से कहा कि शांत होकर बात सुनिए। इस पर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विरोध जताया। हुड्डा बोले कि ये सदन चलाना चाहते हैं कि नहीं? अगर ये बोलेंगे तो हम भी ऐसे ही हंगामा करेंगे।
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
रघुवीर कादियान ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने सदन में चर्चा करते हुए कहा कि अभिभाषण में कहीं भी कानून व्यवस्था को लेकर कुछ भी नहीं लिखा गया है। जबकि हाल ही में रेवाड़ी में ज्वेलरी शोरूम लूट लिया गया। लगातार व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। खुलेआम गैंगस्टर धमकियां दे रहे हैं। सरकार फिर भी चुप है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)