हिसार में कमल का जलवा, निकाय चुनावो में 17 सीटो पर बीजेपी पार्षदो ने  हासिल की जीत

Edited By Isha, Updated: 12 Mar, 2025 05:51 PM

bjp councillors win 17 seats in municipal elections

हिसार में नगर निगम चुनावो को लेकर कुल बीड वार्डो में सत्रह सीटो पर बीजेपी के पार्षदो ने जीत हासिल की वही दो निर्दलीयो व  एक काग्रेस काग्रेस के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। हिसार के बीजेपी नेता ने भाजपा

हिसार (विनोद):  हिसार में नगर निगम चुनावो को लेकर कुल बीड वार्डो में सत्रह सीटो पर बीजेपी के पार्षदो ने जीत हासिल की वही दो निर्दलीयो व  एक काग्रेस काग्रेस के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। हिसार के बीजेपी नेता ने भाजपा ने दूसरी बार जीत हासिल की है उनकी पत्नी एक बार पहले जीत चुकी है। 

वहीं वार्ड नंबर पद्रह से पूर्व पार्षद प्रीतम सैनी की पत्नी ने बीजेपी हासिल की जीत दर्ज की है। वार्ड एक से सरोज जैन बीजेपी, वार्ड दो मोहित सिंगला बीजेपी , तीन से ज्योति वर्मा बीजेपी, वार्ड चार से हरि सिंह बीजेपी, वार्ड छह से निर्दलीय प्रत्याशी उषा,  वार्ड सात से मनोहर लाल जो दूसरी बार पार्षद बने है।

वार्ड आठ से  निर्दलीय रवि सैनी, वार्ड नौ से शाली देवी बीजेपी, दस से साक्षी  शर्मा बीजेपी, ग्यारह से नरेश ग्रेवाल बीजेपी, बाहर वार्ड से जगमोहन डालमिया, बीजेपी, तेरह से संजय ड़ालमिया, चौदह बीजेपी, चौदह से सुमन यादव बीजेपी,  पद्रह से संतोष सैनी बीजेपी, सोलह से राजेद्र, सत्रह से  राजेश अरोडा बीजेपी, अठारह से गुलाब धानक, उन्नीस से सत्यवान पानू तथा बी वार्ड से नवीन कुमार छोटू ने जीत हासिल की है। 

सभी पार्षदो ने अपनी अपनी जीत का श्रेय अपने अपने वार्डो की जनता व भारतीय जनता के पार्टी को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके वार्डो में जो जो समस्याए थी उन्हे दूर करने का काम किया जाएगा। वही दूसरी और कुछ काग्रेस व निर्दलीय चुनाव लडने वाले प्रत्याशियो व उनके समर्थको का आरोप था कि हिसार में ईवीएम में गडबडी गई बैटरिया फुल चार्ज पाई थी।

उन्होने कहा कि इन चुनावो में सरकार ने अनिमियताए बरती है इसको लेकर हारने वाले लोगो व अन्यो ने चुनाव आयोग को शिकायत भेज कर जांच की है मांग की है। जितने वाले पार्षद के प्रत्याशियो का जीन का जश्न मनाया गया। हिसार शहर के हर रोड पर ढोल नगाडों के  साथ जीत का जश्न मनाते नजर आए लोग और एक दूसरे को लड्डू बांट कर खुशियो का ईजहार किया।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!