Edited By Isha, Updated: 13 Sep, 2024 12:00 PM
चुनावी मौसम में कुछ ऐसे किस्से हो जाते है, जो अक्सर याद रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के आखिरी दिन देखने को मिला है। यह मामला कैथल से सामने आया है।
कैथलः चुनावी मौसम में कुछ ऐसे किस्से हो जाते है, जो अक्सर याद रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के आखिरी दिन देखने को मिला है। यह मामला कैथल से सामने आया है।
एक तरफ जहां नेताओं में पार्टी के टिकट के लिए मारामरी मची रही, वहीं कैथल से बीजेपी प्रत्याशी लीला राम गुर्जर ने अपनी टिकट ही गुम कर दी। कहा जा रहा है कि जब लीला राम गुर्जर गुरुवार को अपना नामांकन करने पहुंचे तो फाइल में पार्टी के टिकट की स्लिप नहीं मिली। इसके बाद हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत अपने समर्थकों और परिजनों को फोन मिलाया और टिकट की स्लिप के बारे में पूछा। हालांकि, उन्हें टिकट की स्लिप कहीं नहीं मिली।
लीला राम और उनके समर्थक करीब 20 मिनट इसे खोजते रहे। कुछ देर में बाहर से एक व्यक्ति आया। उसके हाथ में टिकट स्लिप और बैंक स्टेटमेंट थी। यह देखने के बाद लीला राम गुर्जर ने राहत की सांस ली और अपना नामांकन दाखिल किया। यह किस्सा पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि, ये जानकारी नहीं मिल सकी कि उन्होंने अपना टिकट कहां रख दिया था।