Edited By Manisha rana, Updated: 11 Feb, 2025 07:48 AM
![bike riders died in road accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_46_469317281accident-ll.jpg)
गन्नौर जीटी पर अंतर्राष्ट्रीय मंडी के पास दो कारों की टक्कर हो गई।
गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : गन्नौर जीटी पर अंतर्राष्ट्रीय मंडी के पास दो कारों की टक्कर हो गई जिसकी चपेट में आए बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतक 31 वर्षीय बलराम निवासी पांची जाटान व 35 वर्षीय जितेंद्र भांवर गांव के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
किसी काम से मुरथल जा रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक बलराम और जिंतेंद्र मोटरसाइकिल पर किसी काम से मुरथल जा रहे थे। जब वह अंतर्राष्ट्रीय मंडी के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी कई बार पलटी और साइड में चल रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। जिस कारण मोटरसाइकिल सवार दोनों की मौत हो गई। वहीं वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस में शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)