बड़ी खबर : कुलदीप बिश्नोई ने सीएम खट्टर से की मुलाकात, BJP ज्वाइन करने की चर्चाएं तेज

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jul, 2022 11:55 AM

big news kuldeep bishnoi meets cm khattar discussions intensify to join bjp

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बागी सुर दिखाने वाले कुलदीप बिश्नोई ने आज सीएम मनोहर लाल खट्टर से हरियाणा भवन में मुलाकात की...

दिल्ली (कमल कांसल) : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बागी सुर दिखाने वाले कुलदीप बिश्नोई ने आज सीएम मनोहर लाल खट्टर से हरियाणा भवन में मुलाकात की। 

बता दें कि कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई पिछले काफी दिनों से कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी का कारण उन्हें प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनाना बताया जा रहा है। इसी नाराजगी के चलते बीते दिनों कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाईन से अलग होकर कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की थी, जिससे कांग्रेस उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा था। राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा व जजपा समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को अपना वोट दिया था। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार होने पर कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई पर कारवाई करते हुए उसे सभी पदों से हटा दिया था।

गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं। विधायक रहते यदि वे भाजपा में जाते हैं तो उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी। ऐसे में वे विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद ही भाजपा में शामिल होंगे। कुलदीप बिश्नोई ने गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। यह जानकारी बिश्नोई ने ट्वीट कर स्वयं दी है। कुलदीप बिश्नोई की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई इसी महीने भाजपा ज्वॉइन करेंगे तथा उनके छोटे बेटे भव्य विश्नोई भी भाजपा में शामिल होंगे। पूर्व सीएम चौ. भजन लाल का परिवार इसी माह भाजपाई हो जाएगा। गौर रहे कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में चौ. भजन लाल का परिवार चौथी बार उतरेगा। इससे पहले वर्ष 1998, वर्ष 2008 और वर्ष 2011 में उपचुनाव में भजन लाल परिवार ने यहां से जीत दर्ज की थी। अब यह चौथी बार होगा, जब परिवार का कोई सदस्य यहां से उपचुनाव लड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि भव्य बिश्नोई यहां से चुनाव लड़ेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!