Edited By Isha, Updated: 11 Jan, 2025 11:48 AM
हरियाणा के अंबाला के आलू किसानों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अंबाला छावनी की मोहरा अनाज मंडी में आलू की खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है, जिससे किसानों को अ
अंबाला: हरियाणा के अंबाला के आलू किसानों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अंबाला छावनी की मोहरा अनाज मंडी में आलू की खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है, जिससे किसानों को अब दूसरी मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा।
पहले उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए पिपली, शाहाबाद और बाबैन अनाज मंडियों में जाना पड़ता था। दूरी अधिक होने के कारण उन्हें ट्रांसपोर्ट पर अधिक पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मोहरा मंडी के सचिव नीरज भारद्वाज ने बताया कि अनाज मंडी के आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में किसान आलू की खेती करते हैं। उनकी ओर से मंडी में आलू के व्यापार की मांग आने के बाद पिछले सप्ताह हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने आलू के व्यापार की अनुमति दे दी है।