Edited By Manisha rana, Updated: 26 May, 2025 03:48 PM

फरीदाबाद में लगातार अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में लगातार अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है। फरीदाबाद डीटीपी विभाग ने अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों की कमर तोड़ने को लेकर कमर कसी है। इसी के चलते आए दिन फरीदाबाद में अवैध प्लाटिंग पर डीटीपी विभाग का पीला पंजा चलता हुआ नजर आ रहा है। आज डीटीपी विभाग ने फरीदाबाद के सीकरी में 5 एकड़ पर अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस मौके पर एटीपी सचिन ने बताया कि सीकरी में 5 से 6 एकड़ में अनुथारिज इंडस्ट्रीज प्लाटिंग काटी गई थी। इस तरह के प्लाटिंग करने वाले डीलरों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी जो भोली-भाली जनता को बहकाने का काम करते हैं। अभी तीन साइडों पर भी तोड़फोड़ की जाएगी। सचिन ने लोगों से भी अपील की है कि अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के झांसे में शहर के लोग ना आए क्योंकि यह अवैध प्लॉट होते हैं और यहां पर कभी भी तोड़फोड़ की कार्रवाई हो सकती है, तो ऐसे में अपने खून पसीने की कमाई ऐसे अवैध प्लाटिंग में ना लगाए जहां आपको भारी नुकसान हो सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)