बजरंग गर्ग के तीखे तेवर, भ्रष्ट अधिकारियों को दी कुत्ते की संज्ञा; सरकार और किसानों को लेकर कह दी बड़ी बात

Edited By Saurabh Pal, Updated: 11 Feb, 2024 07:18 PM

bajrang garg called corrupt officials dogs

हरियाणा के व्यापारियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन टोहाना में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग थे...

फतेहाबाद( सुशील सिंगला): हरियाणा के व्यापारियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन टोहाना में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग थे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल प्रमुख समाज सेवी सुरेश सिंगल व प्रमुख उद्योगपति अमन अरोड़ा थे। सम्मेलन में प्रदेश भर से व्यापारी प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।

"भ्रष्ट अधिकारी कुत्ते से कम नहीं'

इस दौरान गर्ग ने किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के कॉल पर कहा कि सरकार किसानों की बात को सुनें और उसका हल ज़रूर करे। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में जो खुले आम रिश्वत का बोलबाला है और अफसर शाही पूरी तरह से हावी है। सरकार को भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल डालनी चाहिए। ऐसे अधिकारी कुत्ते से कम नहीं है।

'हरियाणा सरकार की गलत नीतियों पिछड़ उद्योग'

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी व्यापारी के साथ ज्यादती सहन नहीं की जाएगी। ज्यादती करने वाले अधिकारियों को मुंह तोड़ जवाब देने में व्यापार मंडल पूरी तरह से सक्षम है। गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है, जिसके कारण प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। इतना ही नहीं गांव स्तर पर 80 प्रतिशत छोटे-छोटे उद्योग बंद हो चुके हैं और भारी तादाद में दाल, ग्वार, राइस, काॅटन मीलें हरियाणा से पलायन कर चुकी है जबकि हर राज्य की तरक्की व्यापार व उद्योग पर निर्भर करती है। 

'बदतर है हरियाणा की कानून व्यवस्था'

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति में बद से बदतर हो चुकी है। सरकार को कानून व्यवस्था में पूरी तरह सुधार करना चाहिए। व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। आज अपराधी भय मुक्त होकर खुले आम लूटपाट, फिरौती, अपहरण, हत्या व चोरियों की वारदात कर रहे हैं, जिसके कारण व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!