Edited By Manisha rana, Updated: 16 May, 2024 10:13 AM
हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। चुनावों के मद्धेनजर पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए झज्जर जिला प्रशासन ने अब तक 15 हजार लीटर अवैध शराब बरामद कर ली है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। चुनावों के मद्धेनजर पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए झज्जर जिला प्रशासन ने अब तक 15 हजार लीटर अवैध शराब बरामद कर ली है। 36 फ्लाइग स्कावड की टीमें पुलिस के साथ मिलकर लगातार चैकिंग अभियान छेड़े हुए है। इसी के तहत करीबन 30 लाख रूपए का कैश भी जब्त किया जा चुका है।
जिला उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ज्याद कैश लेकर चलना है तो बैंक से ट्रांजैक्शन स्लिप जरूर साथ लेकर चलें, तभी राहत मिल सकती है। अन्यथा कैश जब्त कर लिया जाएगा।
आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के दौरान जिला पुलिस अब तक 23 अवैध हथियार भी बरामद कर चुकी है। इसके लिए 22 एफआईआर भी दर्ज हुई है। सी विजल एप पर भी 163 शिकायतें मिल चुकी है और उन्हे रिकॉर्ड 77 मिनट के टाइम में हल भी किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)