Edited By Vivek Rai, Updated: 29 Jun, 2022 04:29 PM

गृहमंत्री अनिल विज के बाद बीजेपी नेत्री और रेसलर बबीता फोगाट ने भी इस घटना को लेकर एक के बाद कई ट्वीट किए। एक ट्वीट करते हुए बबीता ने लिखा कि, ‘ये मेरा हिन्दुस्तान है ! यहाँ हिन्दुओं की जान मायने रखती है
डेस्क: राजस्थान के उदयपुर में एक युवक की तालिबानी तरीके से हत्या करने के मामले में राजस्थान पुलिस और प्रदेश की गहलोत सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के बाद बीजेपी नेत्री और रेसलर बबीता फोगाट ने भी इस घटना को लेकर एक के बाद कई ट्वीट किए। एक ट्वीट करते हुए बबीता ने लिखा कि, ‘ये मेरा हिन्दुस्तान है ! यहाँ हिन्दुओं की जान मायने रखती है !!#HinduLivesMatters’
पहले भी ट्वीट कर राजस्थान सरकार पर सवाल उठा चुकी हैं बबीता

इससे पहले भी बबीता ने कई ट्वीट किए हैं। एक ऐसे ही ट्वीट में बबीता ने भाईचारा निभाने के लिए हिंदुओं की कुर्बानी को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने लिखा कि, ‘और कितनी कुर्बानियों देनी होंगी भाईचारा निभाने के लिए ? तुम भाईचारा निभाते रहना और वो तुम्हें चारा बनाते रहेगे। कुछ कहानियां ऐसी है, तुम सहते रहना, वो जुल्म करते रहेंगे। जागो हिन्दुओं जागो, अब नहीं तो फिर कब जागोगे। #HinduLivesMatter’।
एक अन्य ट्वीट में बबीता फोगाट ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उदयपुर की घटना को बबीता फोगाट ने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम बताया था। उन्होंने लिखा था कि, ‘उदयपुर की घटना एक आतंकवादी वारदात है,जो गहलोत और कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम और तुष्टिकरण का परिणाम है। कल जो लिब्रांडू जमात ज़ुबैर के समर्थन में अपनी छाती पीट रही थी, आज वो कहाँ है ??’

नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हुई है युवक की हत्या
बता दें कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक का तालिबानी तरीके से मर्डर कर दिया गया। दो हमलावरों ने दिनदहाड़े पीड़ित की दुकान में घुसकर उनके ऊपर तलवार से कई वार किए और उसका गला काट दिया। यही नहीं आरोपियों ने इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया। घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)