Edited By Manisha rana, Updated: 27 Dec, 2024 11:05 AM
प्रदेश में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर नए-नए तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जहां पानीपत जिले से कारीगर ही मालिक की करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी उड़ा ले गया।
पानीपत (सचिन शर्मा) : प्रदेश में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर नए-नए तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जहां पानीपत जिले से कारीगर ही मालिक की करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी उड़ा ले गया। आरोपी कारीगर सुबह साढ़े पांच बजे 12 किलो चांदी के बने आभूषण लेकर फरार हुआ है। शातिर चोर सीसीटीवी में जाता दिखा। वहीं दुकानदार राकेश पुत्र जगदीश ने पुलिस में शिकायत दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी कारीगर दुकान में ही सोता था। किराए के लिए कमरा देख रहा था। मालिक से कुछ दिन दुकान में ही सोने की इजाजत ली थी। पिछले 10 दिन पहले दुकान पर काम करने के लिए रखा था। आरोपी इससे पहले पीड़ित दुकानदार के रिश्तेदारों के यहां पर काम करता था। विश्वास में आकर दुकान में सोने की इजाजत दे दी थी। आरोपी ने कहा था कि वह दो-चार दिन में अपनी बीवी को लेकर आएगा इसलिए तब तक दुकान में सोने दें। रात को ओवरटाइम करने के लिए आरोपी ने मालिक से ज्यादा चांदी मांगी थी। शातिर आरोपी कारीगर ने चोरी से पहले सीसीटीवी कैमरे घुमाए और फिर तार निकाली। सुबह साढ़े पांच बजे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)