Edited By Mohammad Kumail, Updated: 26 Mar, 2023 05:25 PM

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सहित कई पार्टियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कांग्रेस की नीतियों और भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताते हुए तीन पूर्व विधायकों समेत बीजेपी, जेजेपी, इनेलो और आप को छोड़कर करीब 50 नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम...
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सहित कई पार्टियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कांग्रेस की नीतियों और भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताते हुए तीन पूर्व विधायकों समेत बीजेपी, जेजेपी, इनेलो और आप को छोड़कर करीब 50 नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसी के साथ हरियाणा कांग्रेस में एकबार फिर बंपर ज्वाइनिंग हुई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में इन नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की।
बता दें कि पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, मूला राम, बिजेंद्र कादियान सहित ललित बंसल (प्रदेश उपाध्यक्ष, जेजेपी), राकेश यादव (रि. सेशन जज), डॉ. कपूर सिंह (पूर्व मेंबर HPCC), अरविंद शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, समाज कल्याण भाजपा) कांग्रेस में शामिल हुए। इतना ही नहीं, कांग्रेस में शामिल हुए इन नेताओं ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। इस दौरान इन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। आने वाला समय कांग्रेस का है और आगामी चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी-जेजेपी में अभी से भगदड़ मची है। चुनाव तक कोई टिकट लेने वाला भी नहीं बचेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)