विनेश पर अनुराग ठाकुर का तंज, बोले-हमारी सरकार ने उन पर खर्च किए करोड़ो...फोगाट ने घोटाले वाली पार्टी ज्वाइन की

Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Sep, 2024 06:12 PM

anurag thakur took a dig at vinesh phogat

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनेजर दूसरे राज्यों के भी बड़े नेताओं का आना-जाना शुरु हो गया है। इस कड़ी में केंद्रीय सूचनाव एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कलायत पहुंचे...

कैथल(जयपाल रसूलपुर): हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनेजर दूसरे राज्यों के भी बड़े नेताओं का आना-जाना शुरु हो गया है। इस कड़ी में केंद्रीय सूचनाव एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कलायत पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस द्वारा रेसलर विनेश को फोगाट को टिकट दिए जाने पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट उस पार्टी के साथ जुड़ी हैं, जिस पार्टी ने कॉमनवेल्थ घोटाला किया। 

उन्होंने कहा कि जब तक वह खेल में थी, तब तक एक निष्पक्ष रूप से खिलाड़ी थी। अब वह राजनीति में आकर एक विचारधारा से जुड़ गई हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने विनेश फोगाट के प्रशिक्षण पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं।

गौरतलब है कि विनेश फोगाट जींद के जुलाना विधानसभा से चुनाव लड़ रहीं हैं। अब तक विनेश पर कोई भी भाजपा नेता हमला नहीं कर रहा है। यहां तक कि उनके खिलाफ जुलाना से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें अपनी बहन बताया है। इसके अलावा सीएम नायब सैनी सहित भाजपा के सभी नेता विनेश फोगाट किनारा कर रहे हैं, शायद इसकी वजह उनका स्टारडम है। 

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    Mumbai Indians

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!