Anil Vij ने देशवासियों से की राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के बहिष्कार की मांग, जानिए क्या रही वजह

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Mar, 2023 11:14 AM

anil vij demands countrymen to boycott rahul gandhi and congress party

राहुल गांधी ने लंदन में एक बयान दिया था, जिस पर बीजेपी द्वारा उस बयान पर माफी मांगने की बात कही जा रही है। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में...

चंडीगढ़ (धरणी) : राहुल गांधी ने लंदन में एक बयान दिया था, जिस पर बीजेपी द्वारा उस बयान पर माफी मांगने की बात कही जा रही है। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर सदन में माफी मांगनी चाहिए। वहीं अब इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।  


राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए 
 

विज ने ट्वीट कर कहा कि 'लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र का अपमान करने के बाद देश से माफी न मांगने पर सभी देशभक्त भारतवासियों को राहुल गांधी और उसकी कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए तथा उनके सभी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए। इनके साथ व्यापारिक वा निजी संबंध भी तोड़ देने चाहिए'।


बता दें कि राहुल गांधी ने लंदन से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए थे। इस दौरान उन्होंने पेगासस, चीन, पाकिस्तान सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि 'भारतीय लोकतंत्र खतरे में है'। इस बयान के बाद से ही बीजेपी द्वारा राहुल गांधी के पर विदेशी धरती पर देश के अपमान सहित कई आरोप लगाए जा रहे हैं।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!