सेवानिवृत्त डिप्टी CMO समेत चार लोगों पर केस दर्ज, जानिए क्या है वजह

Edited By Isha, Updated: 06 Jan, 2026 11:23 AM

a case has been registered against four people including a retired deputy cmo

सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमओ डॉ. अरुण गोयल की 40 वर्षीय पुत्रवधू रितू जैन उर्फ वंशिका की मौत के मामले में थाना शहर जगाधरी पुलिस ने करनाल के मॉडल टाउन निवासी आयुष जैन की शिकायत पर डॉ. अरुण

यमुनानगर: सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमओ डॉ. अरुण गोयल की 40 वर्षीय पुत्रवधू रितू जैन उर्फ वंशिका की मौत के मामले में थाना शहर जगाधरी पुलिस ने करनाल के मॉडल टाउन निवासी आयुष जैन की शिकायत पर डॉ. अरुण गोयल, कर्ण गोयल, मधु गोयल और विजय गोयल के खिलाफ हत्या पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका के पति कर्ण गोयल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका के परिजनों की ओर से सोमवार को दिन में पोस्टमार्टम हाउस बाहर धरना व रोड को जाम करने के बाद की है। मृतका के परिजन इस बात पर अड़े हैं कि पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे, तभी अंतिम संस्कार करेंगे। सोमवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। इसके तुरंत बाद ही परिजन शवगृह के बाहर इस बात पर अड़ गए, जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसी मांग को लेकर उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में दरी बिछाकर धरना दे दिया।

पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अड़े रहे और पोस्टमार्टम हाउस के सामने ही अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर यातायात बाधित कर दिया। इसके बाद पुलिस से सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन सड़क से उठे।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!