Edited By Manisha rana, Updated: 28 Aug, 2024 12:27 PM
पिछले 20 दिनों में बेसहारा पशुओं के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है और ऐसी ही एक घटना चंदावली गांव से सामने आई, जहां पर राह चलती 68 साल की बुजुर्ग महिला को सांड ने उठा कर पटक दिया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले में सड़कों पर घूमते बेसहारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिस कारण लोग मर रहे हैं, लेकिन स्थानीय नगर निगम प्रशासन कार्रवाई करने में फेल साबित हो रहा है। पिछले 20 दिनों में बेसहारा पशुओं के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है और ऐसी ही एक घटना चंदावली गांव से सामने आई, जहां पर राह चलती 68 साल की बुजुर्ग महिला को सांड ने उठा कर पटक दिया।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनके हाथ में फ्रेक्चर के अलावा आंख के पास गंभीर चोट आई है। फिलहाल नगर निगम अधिकारियों की तरफ से बेसहारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई लगातार की जा रही है, लेकिन गौशालाओं में जरूरत से ज्यादा पशु भर चुके हैं, इसलिए उन्हें पकड़ कर कहां छोड़ें। इस पर निगम कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। घायल बुजुर्ग महिला के परिजनों ने कहा कि नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, ऐसे में लोग अपनी जान गवां रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)