जब चोर पर भारी पड़ा अमेरिकन नस्ल का कुत्ता, गहन मशक्कत के बाद बचाई जान

Edited By swetha, Updated: 19 Aug, 2019 01:19 PM

कुत्ते कितने वफादार होते हैं, इसकी मिसाल देने के लिए आपको बॉलीवुड जगत में कई फिल्में देखने को मिली होंगी, लेकिन अंबाला में इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है। यहां एक घर में घुसे चोर पर अमेरिकन नस्ल का कुत्ता इतना भारी पड़ गया, उसे अपनी जान के...

अंबाला (अमन कपूर): कुत्ते कितने वफादार होते हैं, इसकी मिसाल देने के लिए आपको बॉलीवुड जगत में कई फिल्में देखने को मिली होंगी, लेकिन अंबाला में इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है। यहां एक घर में घुसे चोर पर अमेरिकन नस्ल का कुत्ता इतना भारी पड़ गया, उसे अपनी जान के भी लाले पड़ गए। वो तो कुत्ते के मालिकों की भलमानसता थी कि उन्होंने चोर को कुत्ते के चंगुल से छुड़ा लिया, वरना इस चोर को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता था।

PunjabKesari, CCTV

मामला अम्बाला के माजरा गांव के एक घर का है, जहां नवीन नाम का युवक चोरी के इरादे से दीवार फांद कर दबे पांव घुसा। जैसे ही उसने घर में एंट्री की तो वहां मौजूदद खतरनाक अमेरिकन पालतू कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने आए नवीन को कुत्ते ने जगह जगह काट खाया और तब तक काटा जब तक नवीन निढाल हो कर जमीन पर बेसुध नहीं हो गया।

PunjabKesari, Akita Dog

इस सब के बीच नवीन ने वहां पड़े गमले से कुत्ते को मारने की कोशिश भी की, लेकिन अमेरिकन अकिता ब्रीड का कुत्ता बेहद समझदार और फुर्तीला था, जो बड़ी फुर्ती से उसके हमले से बच गया। पालतू कुत्ते ने नवीन को अपना पूरा जलवा दिखा दिया।  काफी देर तक नवीन बेसुध हालत में पड़ा रहा और कुत्ता इस दौरान उसकी छाती पर सवार खड़ा रहा। 

PunjabKesari, ambala

इस बीच नवीन फिर हिला लेकिन फिर कुत्ते के गुस्से का शिकार हो गया। इस बार भी कुत्ते ने उसे झाडिय़ों में गिरा लिया और उस पर पहले से भी तेज हमला बोल दिया । नवीन की चीख-पुकार सुनकर घर के मालिक बाहर आए। जैसे तैसे नवीन को कुत्ते के चंगुल से बचाकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने इस शातिर चोर को गिरफ्तर कर उसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर के कार्यवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!