Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Jan, 2026 04:01 PM

इंटर स्टेट बैटरी चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रेवाड़ी पुलिस ने वांछित चल रहे
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : इंटर स्टेट बैटरी चोरी गिरोह के खिलाफ रेवाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 150 से अधिक मामलों में वांछित चल रहे इस गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान तावडू निवासी आज़ाद के रूप में हुई है, जिस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।
रेवाड़ी पुलिस लंबे समय से आरोपी आज़ाद की तलाश में जुटी हुई थी। रेवाड़ी जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज 63 मुकदमों में वह वांछित था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तावडू क्षेत्र से उसे दबोच लिया। इससे पहले इस गिरोह के दो अन्य गुर्गों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
विभिन्न राज्यों में फैला हुआ था नेटवर्क
इस संबंध में डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी आज़ाद एक संगठित गिरोह के जरिए विभिन्न राज्यों में बैटरियों की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरोह का नेटवर्क हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक फैला हुआ था और आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उससे गिरोह के अन्य सदस्यों, चोरी के तरीकों, सप्लाई चैन और बरामदगी को लेकर गहन पूछताछ की जा सके।
पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान कई और मामलों का खुलासा होगा और गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव हो सकेगी। रेवाड़ी पुलिस की इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे इंटर स्टेट चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)