Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Sep, 2025 09:01 PM

प्रदेश में भव्य एयर शो का आयोजन होगा। इस शो में भारतीय वायुसेना की मशहूर सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम अपने रोमांचक करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी।
हिसार : हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर 21 सितंबर को भव्य एयर शो का आयोजन होगा। इस शो में भारतीय वायुसेना की मशहूर सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम अपने रोमांचक करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी। शो से पहले 19 और 20 सितंबर को ट्रायल फ्लाइट्स होंगी। जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत डायमंड फॉर्मेशन से होगी, जिसमें सभी 9 विमान एक साथ उड़ान भरते हुए आसमान में हीरे की आकृति बनाएंगे। इसके बाद पायलट्स लूप और बैरल रोल जैसे उच्च स्तरीय करतब दिखाएंगे। ये करतब बेहद रोमांचक और जोखिमपूर्ण माने जाते हैं।
सूर्य किरण टीम की खासियत
सूर्य किरण टीम की खासियत यह है कि इसके सभी विमान मात्र 5 मीटर की दूरी पर रहते हुए उड़ान भरते हैं। हर विमान में अनुभवी फाइटर पायलट होते हैं, जबकि टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन या विंग कमांडर स्तर का अधिकारी करता है। टीम में टेक्निकल, मेडिकल और कम्युनिकेशन स्टाफ भी शामिल होता है।
रनवे का उपयोग केवल हवाई करतबों के लिए होगा
अधिकारियों के अनुसार विमान हिसार एयरपोर्ट पर न तो टेकऑफ करेंगे और न ही लैंड करेंगे। सभी विमान सिरसा एयरबेस से उड़ान भरेंगे और वहीं वापस लौटेंगे। शो के दौरान रनवे का उपयोग केवल हवाई करतबों के लिए किया जाएगा। इसके साथ वायुसेना की पैरा ग्लाइडिंग टीम तिरंगा लेकर आकाश में शानदार प्रदर्शन करेगी। पूरे क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित किया जाएगा और ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जल्द ही कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)