Sonipat Police का कारनामा, 10 महीने बाद माना फैक्ट्री में झुलसने से गई थी फैक्ट्री कर्मी की जान

Edited By Manisha rana, Updated: 02 Dec, 2024 12:49 PM

after 10 months police admitted factory worker had died due to burn injuries

सोनीपत पुलिस का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है। पुलिस ने 10 महीने बाद माना है कि एक फैक्ट्री कर्मचारी की मौत फैक्ट्री में झुलसने के कारण हुई है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत पुलिस का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है। पुलिस ने 10 महीने बाद माना है कि एक फैक्ट्री कर्मचारी की मौत फैक्ट्री में झुलसने के कारण हुई है। 

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के पंचशील काॅलोनी निवासी एक व्यक्ति की मार्च में झुलसने से मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी ने फैक्टरी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी। इसके बाद शहर थाना पुलिस ने 10 महीने बाद लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पत्नी वंदना ने बताया कि उनके पति अनिल शर्मा करीब 20 साल से शहर स्थित एक फैक्टरी में काम करते थे। पति उन्हें कई बार कहते थे कि अब कंपनी मालिक परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि उन्होंने कई बार कंपनी मालिक को कहा था कि फैक्टरी में मशीनों के कई उपकरण पुराने व बेकार हो चुके हैं। अगर उन्हें नहीं बदला तो किसी दिन आग लग सकती है। फैक्टरी मालिक ने 10 जनवरी को पति को जबरदस्ती पुरानी मशीनों पर काम के लिए मजबूर किया था। काम करते समय मशीन में लगी आग में उनके पति झुलस गए थे। 

3 मार्च को इलाज के दौरान हुई मौत 

इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से दो दिन बाद उन्हें दिल्ली स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया था। वहां पर उनका इलाज 25 दिन चला था। इसके बाद वह पति का इलाज करवाने फरीदाबाद स्थित अस्पताल में ले गए थे। इलाज के दौरान 3 मार्च उनकी मौत हो गई थी। उनके देवर सुनील ने मामले की सूचना शहर थाना पुलिस को दी थी। पुलिसकर्मी ने यह आश्वासन दिया था कि वह फैक्टरी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर कहा कि उनकी शिकायत पर जांच के लिए ईमानदार अधिकारी को तैनात किया जाए। पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामले में सोनीपत पुलिस प्रेस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि सीएम विंडो से एक शिकायत मिली थी जो वदंना ने की थी कि अनिल शर्मा की मौत फैक्ट्री में झुलसने के कारण हुई है। शिकायत की जांच एसीपी राहुल देव ने की और अब फैक्ट्री मालिकों पर लापरवाही का मामला दर्ज कर मामले में जांच शरू कर दी गई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!