Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Oct, 2023 06:31 PM

जिला अदालत में परिसर से पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल चोरी के मामले में बेल जंपर आरोपी को पुलिस अंबाला जिला अदालत में पेशी पर लेकर आई थी। इस दौरान आरोपी ने कोर्ट में पुलिस को चकमा देकर फरार...
अंबाला(अमन कपूर): जिला अदालत में परिसर से पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल चोरी के मामले में बेल जंपर आरोपी को पुलिस अंबाला जिला अदालत में पेशी पर लेकर आई थी। इस दौरान आरोपी ने कोर्ट में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पीओ चल रहे आरोपी को चोरी के मामले में अंबाला की महेश नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेशी पर लाया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट की दीवार फांद गया। जब तक पुलिस एक्शन में आती तब आरोपी आंखो से ओझल हो गया। मामले में पुलिस कोर्ट व परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। आरोपी गोल्डी डेहा कॉलोनी अंबाला छावनी का रहने वाला है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)