Edited By Manisha rana, Updated: 04 May, 2022 06:12 PM

भिवानी जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिंघानी में देर रात राजस्थान से बारात में आए तीन युवक नहर के किनारे...
सिवानी मंडी (गुलशन) : भिवानी जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिंघानी में देर रात राजस्थान से बारात में आए तीन युवक नहर के किनारे खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे। जिनकी डूबने से तीनों की मौत हो गई।
बता दें कि राजस्थान के चुरू जिले के गांव खबरपुर से बारात लोहारू के सिंघानी गांव में बारात आई थी। गर्मी अधिक होने के कारण तीन युवक पानी की डिग्गी में नहाने के लिए उतरे थे। उनको तैरना नहीं आता था जिसकी वजह से उनकी डूबने से मौत हो गई। मृतकों में कृष्ण पुत्र सुभाष, राहुल पुत्र सतवीर तथा मंदीप पुत्र ताराचंद गांव खबरपुर जिला चूरु राजस्थान के रहने वाले थे। थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर धारा 174 की इत्तफाकिया घटना की कार्रवाई की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)