चलती पिकअप गाड़ी का निकला पहिया, करीब ढेड़ दर्जन मजदूर हुए घायल, तीन की हालत गंभीर

Edited By Isha, Updated: 20 Sep, 2023 08:03 AM

about one and a half dozen laborers got injured

पानीपत जिले के गांव आसन कलां के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क के बीचों बीच चल रही पिकउप गाड़ी का पहिया निकल गया और गाड़ी सड़क के बीचों बीच पलट गई। गाड़ी पलटते ही उसमें सवार करीब 25 मजदूर नीचे गिर गए, जिसमें 18 मजदूर घायल हो गए जिसमें 3 मजदूरों की हालत...

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत जिले के गांव आसन कलां के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क के बीचों बीच चल रही पिकउप गाड़ी का पहिया निकल गया और गाड़ी सड़क के बीचों बीच पलट गई। गाड़ी पलटते ही उसमें सवार करीब 25 मजदूर नीचे गिर गए, जिसमें 18 मजदूर घायल हो गए जिसमें 3 मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार गांव आसन कला के पास स्थित एक फैक्ट्री से नाइट ड्यूटी कर श्रमिक पानीपत शहर में अपने क्वार्टर की ओर लौट रहे थे। वे रोजाना की तरह पिकअप में सवार हुए। पिकअप में कुल 25 लोग थे। रास्ते में अचानक गाड़ी का स्टड नट जॉइंट टूट गया। जिससे ड्राइवर ने एकदम ब्रेक लगाए।

ब्रेक लगाते ही पिकअप का टायर उसमें से निकल और गाड़ी से आगे निकल गया। एक पहिया निकलने से गाड़ी भी एक ओर पलट गई। गाड़ी में सवार 25 लोगों में से 18 लोगों को चोटें आई है। जिसमें से 3 की हालत गंभीर है। जबकि इन 3 में से एक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। सभी घायल एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!