Edited By Mohammad Kumail, Updated: 17 Sep, 2023 09:59 PM

इनेलो नेता अभय चौटाला ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस बार उन्होंने हरियाणा में बाहरी लोगों को रोजगार देने पर सवाल खड़ा किया है। दरअसल, हरियाणा के पांच युवा केंद्रीय डाक विभाग के तहत निकली नौकरी के लिए...
डेस्क : इनेलो नेता अभय चौटाला ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस बार उन्होंने हरियाणा में बाहरी लोगों को रोजगार देने पर सवाल खड़ा किया है। दरअसल, हरियाणा के पांच युवा केंद्रीय डाक विभाग के तहत निकली नौकरी के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए गए हुए थे। जहां उनका वेरिफिकेशन नहीं किया गया। इसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अभय चौटाला ने लिखा कि ‘रायबरेली में केंद्रीय डाक विभाग में सेलेक्शन होने के बावजूद भी हरियाणा के 5 युवकों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई नहीं किए गए, वहीं हरियाणा में सरकारी नौकरियों में 80% तक बाहरी लोगों को भर्ती किया जा रहा है। इसीलिए हरियाणा प्रदेश आज बेरोजगारी में पहले नंबर पर है।‘
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)