यमुनानगर में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jan, 2026 04:16 PM

a team that went to stop illegal mining in yamunanagar was attacked and an atte

यमुनानगर के कस्बा प्रताप नगर में होने वाला अवैध रूप से खनन रुकने का नाम नहीं ले

यमुनानगर (परवेज खान): यमुनानगर के कस्बा प्रताप नगर में होने वाला अवैध रूप से खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी की सूचना जब एनफोर्समेंट को मिली तो एनफोर्समेंट की टीम रात के अंधेरे में पले वाला खनन जोन में पहुंच गई। यहां पर धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा था।नदी से अवैध रूप से रेत निकाल कर ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर बाहर भेजा जा रहा था।

बाद में जैसे ही एनफोर्समेंट की टीम ने इन रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने के लिए अपनी गाड़ी को बीच सड़क में खड़ा कर दिया तो खनन माफिया ने रास्ता खुलवाने को लेकर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली से एनफोर्समेंट की गाड़ी पर टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।गाड़ी में बैठे अधिकारी जह बाहर निकले तो ट्रैक्टर चालक ने इन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।

ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है :  एसएचओ

PunjabKesari

इस मामले की सूचना मिलते ही प्रताप नगर के एसएचओ अपनी टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को काबू कर लिया और उसका ट्रैक्टर लेकर थाने में पहुंच गए, जबकि रेत से भरी हुई ट्राली को एनफोर्समेंट की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। रात के अंधेरे में एनफोर्समेंट की टीम की भनक लगते ही अब कारण माफिया में हलचल पैदा हो गई। फिलहाल इस हादसे के बाद खनन माफिया पर और भी लगाम लग सकती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!