विधायक और एसडीओ में तीखी नोकझोंक, अमरजीत ढांडा बोले अपनी बदली करवा लो या मुझे करवानी पड़ेगी

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 31 Mar, 2023 08:42 PM

a heated argument between the mla and the sdo amarjit dhanda

शहर में मीटिंग के दौरान जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा और एसडीओ में तीखी बहस हो गई। इस दौरान विधायक ने कहा कि आइंदा से किसी सरपंच के मुंह से इस तरह की शिकायत मिली तो मुझे माफी नहीं चाहूंगा।

जुलाना(वीरेंद्र): शहर में मीटिंग के दौरान जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा और एसडीओ में तीखी बहस हो गई। इस दौरान विधायक ने कहा कि आइंदा से किसी सरपंच के मुंह से इस तरह की शिकायत मिली तो मुझे माफी नहीं चाहूंगा। आप अपनी बदली करवा लो या फिर मुझे करवानी पड़ेगी। मैं इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। आपको इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए।

बता दें कि जुलाना के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक अमरजीत ढांडा सरपंचों और अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे। इस दौरान सरपंचों ने अपनी-अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखी। साथ ही खेड़ा सख्ता गांव के सरपंच चाप सिंह ने भी अपने गांव कि पानी की समस्या रखी। सरपंच ने कहा कि जन स्वास्थ्य महकमे के एसडीओ के पास कई बार काम के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर विधायक गर्म हुए और एसडीओ को बदली करवाने को कह दिया। 

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!