यमुनानगर में पेड़ पर दिखा विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में दहशत

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Aug, 2025 03:10 PM

a giant python climbed a tree in yamunanagar

यमुनानगर के चिक्कन-शहजादवाला गांव के पास लगते खेतों में अजगर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेत में गए किसानों ने जब अजगर को विशालकाय अजगर को भगाने का प्रयास किया तो वह पेड़ पर चढ़ गया।

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के चिक्कन-शहजादवाला गांव के पास लगते खेतों में अजगर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेत में गए किसानों ने जब अजगर को विशालकाय अजगर को भगाने का प्रयास किया तो वह पेड़ पर चढ़ गया। उन्होनें तुरंत इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन्य विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार चिक्कन गांव खेतों में पानी में बहकर एक अजगर खेतों में पहुंच गया, जहां ग्रामीणों में दहशत को माहौल है। खेत में गए किसानों ने उसे भगाने का प्रयास किया तो वह पेड़ पर चढ़ गया। उन्होनें तुरंत वन्य प्राणी विभाग को इसकी सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ पर चढ़े अजगर को मुश्किल से पेड़ से नीचे उतारकर रेस्क्यू किया। बाद में कलेसर स्थित जंगल में छोड़ा। वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक रेस्क्यू किए गए अजगर की उम्र करीब 18 साल व वजन करीब 45 किलो है। 

विभाग के वन्य प्राणी रक्षक ने बताया कि आमतौर पर बरसाती सीजन में वन्य जीव बहकर आ जाते हैं। इनसे घबराने की जरूरत नहीं है। यह खुद को असहज महसूस होने पर ही हमला करते हैं। यदि किसी को कहीं वन्य जीव दिखाई दे तो विभाग को सूचित करें ताकि टीम भेजकर रेस्क्यू कर सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!