Kurukshetra Road Accident: ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर समेत चार लोग घायल

Edited By Manisha rana, Updated: 27 Oct, 2024 02:01 PM

a bus full of passengers collided with a truck

कुरुक्षेत्र जिले में रविवार को यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में ड्राइवर, कंडक्टर समेत दो यात्री घायल हो गए हैं।

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में रविवार को यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में ड्राइवर, कंडक्टर समेत दो यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी लगी। जिसके कारण यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बस को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र में आज सुबह लगभग 4:45 बजे यात्रियों से भरी बस,ट्रक से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब बस पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं। ड्राइवर को अचानक से नींद की इपकी लगी और तेज रफ्तार से आ रही बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। हादसे के बारे में पता लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवा दिया गया है, जबकि अन्य यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!