रेवाड़ी से गुजरेंगी यूपी और राजस्थान जाने वाली ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Apr, 2025 06:25 PM

6 trains going to up and rajasthan pass through rewari

भारतीय रेलवे के जयपुर मंडल में गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है, जिसके चलते रेल ट्रैक ब्लॉक किया जा रहा है। इस रूट से गुजरने वाली 2 ट्रेन रद्द, 8 आंशिक तौर पर रद्द और 11 के रूट में बदलाव किया गया है, जिनमें से 6 रूट बदलकर हरियाणा के...

डेस्कः रेलवे के जयपुर मंडल में गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है, जिसके चलते रेल ट्रैक ब्लॉक किया जा रहा है। इस रूट से गुजरने वाली 2 ट्रेन रद्द, 8 आंशिक तौर पर रद्द और 11 के रूट में बदलाव किया गया है, जिनमें से 6 रूट बदलकर हरियाणा के रेवाड़ी के रास्ते से गुजरेंगी। जोकि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच संचालित होती हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेल सेवा जो 28 मई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

  • गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा जो 7 जून को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेल सेवा जो 6 जून को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा जो 1, 4 और 7 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-लोहारू-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेल सेवा जो 31 मई और 3 जून को को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेल सेवा जो 31 मई को वाराणसी से प्रस्थान करेगी। वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!