Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Aug, 2025 05:47 PM

रेवाड़ी में विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोसली क्षेत्र के मुंडाहेड़ा गांव निवासी पटवारी शमशेर सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोसली क्षेत्र के मुंडाहेड़ा गांव निवासी पटवारी शमशेर सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटवारी ने विरासत के इंतकाल के बदले बालावास निवासी सुरेंद्र से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता सुरेंद्र ने विजिलेंस टीम को दी शिकायत में बताया कि पटवारी पहले ही 9,000 रुपए अग्रिम ले चुका था और शेष 11,000 रुपए की मांग कर रहा था। सुरेंद्र की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को तहसील बोल कार्यालय में 11,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी को बावल से गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में विश्वास मजबूत हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)