Edited By Manisha rana, Updated: 07 Aug, 2025 12:48 PM

रेवाड़ी जिले के गांव जैनाबाद में बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां घर में सो रहे रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान निहाल सिंह (65) की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
हरियाणा डेस्क : रेवाड़ी जिले के गांव जैनाबाद में बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां घर में सो रहे रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान निहाल सिंह (65) की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

इस हत्याकांड के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में CRPF जवान की नृशंस हत्या! नकाबपोश गुंडों ने घर में घुसकर बोला हमला, देश के रक्षक भी असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में गैंगस्टरों का तांडव, कानून का मखौल! भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था का हाल बेहाल हो गया है। हरियाणा में गैंगस्टरों का खुला नंगा नाच है। भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और मुख्यमंत्री चुटकुले सुनाने में मस्त हैं। आम नागरिक और हमारे जांबाज जवानों की जान खतरे में है। जनता डर में, अपराधी बेलगाम है। कब तक अपराधियों का ये नंगा नाच चलेगा? क्या हमारे वीर जवानों की यही कीमत है? क्या यही है "सुरक्षित हरियाणा"? भाजपा जवाब दे!
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)