गुडग़ांव में अब तक 4 लाख से अधिक को लोगों ने लगवाई कोरोना रोकथाम वैक्सीन

Edited By Isha, Updated: 20 Apr, 2021 11:02 AM

4 lakh people have been planted corona prevention vaccine

सोमवार को 200 केन्द्रों पर 11622 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 साल से उपर 10314 को टीका लगाया गया। अभियान में सरकारी केन्द्रों पर 9381 जबकि निजी केन्द्रों पर 2241 मरीजों का टीकाकरण किया गया। अधिकारियों की मानें तो पिछले 7 दिनों से जिले में...

गुडग़ांव: सोमवार को 200 केन्द्रों पर 11622 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 साल से उपर 10314 को टीका लगाया गया। अभियान में सरकारी केन्द्रों पर 9381 जबकि निजी केन्द्रों पर 2241 मरीजों का टीकाकरण किया गया। अधिकारियों की मानें तो पिछले 7 दिनों से जिले में लगातार कोरोना ब्लास्ट हो रहा है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लोगों में टीकाकरण करवाने को लेकर लोगों में जल्दीबाजी देखी जा रही है। जबकि इससे पूर्व लोगों कों जागरूक करने के बाद भी टीकाकरण को लेकर दिलचस्पी नही देखी जा रही थी। सोमवार को 200 केन्द्रों पर 11622 लोगों का टीकाकरण किया गया।

 बताया गया है कि तेजी हो रहे टीकाकरण के बाद भी मामलों की संख्या में इजाफा जारी है। जिसमें सरकारी केन्द्रों पर 9381 जबकि निजी केन्द्रों पर 2241 मरीजों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में सरकारी केन्द्रों पर 5101 को पहली व 2895 को दूसरी डोज दी गई। इसी क्रम में निजी केन्द्रों पर 1058 को पहली जबकि 1160 को दूसरी डोज दी गई। कुल 3388 हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाया गया। जिसमें सरकारी में 267 को पहली जबकि 49 को दूसरी डोज दी गई। इसी तरह निजी में 03 को पहली में जबकि 19 को दूसरी डोज दी गई। अभियान में कुल 970 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया। जिसमें सरकारी में 862 को पहली व 107 को दूसरी डोज दी गई। इसी तरह निजी में पहली डोज किसी को भी नही दी गई जबकि दूसरी डोज एक को दी गई। बताया गया है कि अकेले सोमवार को 11622 को टीका लगाया गया। जबकि वैकसीनेशन की शुरूआत के बाद से जिले में अब तक 414997 का टीकाकरण किया जा चुका है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!