Edited By Isha, Updated: 23 Aug, 2024 08:58 AM
चरखी दादरी क्षेत्र के गांव बिलावल में 20 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। बाढ़डा पुलिस ने भिवानी के जिला नागरिक अस्पताल में बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं मृतक के चाचा के बयान दर्ज कर इस संबंध...
भिवानीः चरखी दादरी क्षेत्र के गांव बिलावल में 20 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। बाढ़डा पुलिस ने भिवानी के जिला नागरिक अस्पताल में बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं मृतक के चाचा के बयान दर्ज कर इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।
पुलिस को दिए बयान में गांव बिलावल निवासी बिरबल ने बताया कि उसका 20 वर्षीय भतीजा मोहित पिछले कुछ अर्से से मानसिक परेशान था, इसी के चलते उसने मंगलवार को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मोहित तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था और गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था। उसका एक छोटा भाई और एक बहन है। उसका पिता भी गांव में खेतीबाड़ी का काम करता है।