भिवानी में नारकोटिक्स टीम ने की छापेमारी, झुग्गी-झोपड़ी से बरामद किया 58 किलो गांजा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 05:16 PM

bhiwani crime narcotics team raided and recovered 58 kg ganja

भिवानी में नारकोटिक्स टीम ने बीती रात बवानी खेड़ा रेलवे रोड़ पर बनी झुग्गी झोपड़ियों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में नारकोटिक्स टीम ने गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।

डेस्कः भिवानी में नारकोटिक्स टीम ने बीती रात बवानी खेड़ा रेलवे रोड़ पर बनी झुग्गी झोपड़ियों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में नारकोटिक्स टीम ने भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में नारकोटिक्स टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। 

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग सूचना मिली कि बवानी खेड़ा रेलवे रोड़ पर बनी झुग्गी झोपड़ी में अवैध काम हो रहा है, जिसके बाद विभाग ने एक टीम गठित करके मौके पर छापेमारी की। टीम रविवार रात लगभग साढ़े 12 बजे से ही छापेमारी की फिराक में थी और टीम ने सुबह छापेमारी करके 58 किलो 880 ग्राम गांजा पकड़ा। साथ में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रविदास पपोसा के रूप में हुई है। नारकोटिक्स विभाग की टीम में एएसआई पंकज कुमार, एचसी रोहताश, ईएचसी कप्तान, नरेन्द्र, कप्तान सिंह और ड्यूटी मजिस्ट्रेट रमेश अन्य शामिल हुए। 

इस छापेमारी को लेकर इंचार्ज एएसआई पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बवानी खेड़ा झुग्गी झोपड़ी में अवैध कार्य किया जाता है, जिसके चलते छापेमारी की गई। टीम ने 58 किलो 880 ग्राम गांजा पकड़ा है जिसकी कीमत लगभग दस लाख रूपए है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!