हरियाणा में फिर दिखा तेंदुआ,  सोशल मीडिया पर Video Viral... प्रशासन हुआ Alert

Edited By Isha, Updated: 04 Jul, 2025 10:31 AM

leopard seen again in haryana video viral on social media

शहर के साथ लगते गांव गुमड़ के खेतों में तेंदुआ होने की चर्चा से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें गुमड़ गांव के खेतों में तेंदुए के घूमने का दावा

गन्नौर (कपिल): शहर के साथ लगते गांव गुमड़ के खेतों में तेंदुआ होने की चर्चा से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें गुमड़ गांव के खेतों में तेंदुए के घूमने का दावा किया जा रहा है। वीडियो मिलने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

गांव गुमड निवासी नरेश ने बताया कि ड्रेन के पास उनके खेत हैं। उनमें गन्ने की खेती की गई है। तीन दिन पहले उनको गन्ने के खेत में तेंदुआ घुसता हुआ दिखाई दिया था। वहीं बुधवार को भी किसान सचिन ने खेत में तेंदुआ देखा तो तुरंत डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही वन विभाग को भी सूचित किया गया। वही साथ लगते खेतों में तेंदुए के पैरों के निशान भी देखे गए हैं, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। खेतों में काम कर रहे मजदूर भी काम छोड़कर चले गए। लोगों ने प्रशासन को अवगत कराया है। साथ ही आसपास के ग्रामीण भी सतर्कता बरतते हुए अपने खेतों की तरफ जाने से गुरेज कर रहे हैं।

कुछ लोग अब तो अपने घर से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द मामले की सच्चाई का पता लगाया जाए, ताकि वहां रहने वाले लोगों को खौफ से निजात मिले। वही वन्य जीव प्राणी निरीक्ष के सुनील तंवर ने बताया कि गुमड़ गांव में तेंदुआ दिखाई देने की कोई सूचना व शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!