Edited By Yakeen Kumar, Updated: 31 Dec, 2024 07:19 PM
भिवानी में पुलिस की सीआईए-1 टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एएसआई प्रदीप की अगुवाई में टीम ने 52 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपये है।
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी में पुलिस की सीआईए-1 टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एएसआई प्रदीप की अगुवाई में टीम ने 52 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपये है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी के गांव खरक कलां निवासी कुलदीप उर्फ सोमी के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी कि भिवानी सीआईए प्रथम टीम ने एएसआई प्रदीप की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है तथा गांजे की यह बड़ी खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को कुलदीप के घर गांजे की बड़ी खेप रखे होने की सूचना थी। जिस पर सीआईए-प्रथम की टीम ने छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी कुलदीप से अभी इस मामले की पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कुलदीप से 70 किलो गांजा राजस्थान के विक्रम ने सप्लाई किया था। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है। इस गांजे की सप्लाई में संलिप्त कुलदीप पर मारपीट, स्नेचिंग, डकैती व हत्या के प्रयास सहित 10 मामले पहले से दर्ज हैं तथा यह इस क्षेत्र के कुख्यात विनोद मिताथल का साथी भी रह चुका है। उन्होंने बताया कि तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गांजे की सप्लाई में शामिल अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)