दादरी में फोगाट खाप का बड़ा ऐलान, इन चीजों पर लगाया प्रतिबंध

Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Apr, 2025 04:46 PM

phogat khap bans dj and funeral feast in charkhi dadri

चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप ने पंचायत आयोजित की। खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुआई में रविवार को आयोजित सर्वजातीय फोगाट खाप पंचायत में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विवाह शादियों में डीजे और आतिशबाजी व...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप ने पंचायत आयोजित की। खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुआई में रविवार को आयोजित सर्वजातीय फोगाट खाप पंचायत में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विवाह शादियों में डीजे और आतिशबाजी व मृत्युभोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। खाप नशे के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाएगी।

इन मुद्दों पर किया विचार विमर्श

बता दें कि पंचायत के दौरान विवाह-शादियों में डीजे बजाने, आतिशबाजी, मृत्युभोज, युवाओं में बढ़ती नशे की लत, प्रेम विवाह, लिव इन रिलेशनशिप आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और इनसे निपटने के लिए गांवों में कमेटियां बनाने का निर्णय लिया है। पंचायत के दौरान लोगों ने अपने-अपने विचार और राय रखे। जिसके बाद निर्णय लिया गया कि फोगाट खाप के अंतर्गत आने वाले गांवों में डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और मृत्युभोज नहीं करेंगे। इसके लिए गांव-गांव कमेटियां बनाई जाएंगी।

नशे की लत को लेकर जाहिर की चिंता

पंचायत के दौरान समाज के युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर भी चिंता जाहिर की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर बढ़ाएंगे। नशे को खत्म करने के लिए वे प्रशासन का भी सहयोग लेंगे।

लव इन रिलेशनशिप समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप

पंचायत के दौरान खाप पदाधिकारियों व मौजिज लोगों ने लव मैरिज व लव इन रिलेशनशिप को लेकर गहनता से मंथन किया। मौजूद लोगों ने कहा कि लव इन रिलेशनशिप समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है और ये समाज के ताने-बाने को खराब करने वाला है। उन्होंने कहा कि वे लव इन रिलेशिप के कानून में बदलाव करने के लिए सरकार को ज्ञापन भेजेंगे और उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे आंदोलन भी करेंगे। वहीं लव मैरिज को लेकर कहा कि यदि लड़का-लड़की लव मैरिज करना चाहते है तो इसमें दोनों पक्षों के माता-पिता की सहमति होनी चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

158/1

16.0

Gujarat Titans are 158 for 1 with 4.0 overs left

RR 9.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!