Haryana: कार में मिली 11 किलो चरस, महिला समेत 2 गिरफ्तार

Edited By Isha, Updated: 03 May, 2025 03:43 PM

11 kg hashish found in car 2 including a woman arrested

दादरी पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़ा है, जो इको गाड़ी में नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इनसे 11 किलो चरस(सुल्फा) बरामद किया है। नशा तस्कारों में एक व्यक्ति हिसार का रहने वाला जबकि दूसरी बिहार निवासी महिला शामिल है।

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण):   दादरी पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़ा है, जो इको गाड़ी में नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इनसे 11 किलो चरस(सुल्फा) बरामद किया है। नशा तस्कारों में एक व्यक्ति हिसार का रहने वाला जबकि दूसरी बिहार निवासी महिला शामिल है।


बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशा तस्कर गाड़ी में सवार होकर नशीला पदार्थ सप्लाई करने के लिए दादरी की ओर आएंगे। बौंद कलां के समीप पुलिस ने रोहतक-दादरी रोड़ पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद खैरड़ी मोड़ की ओर से एक ईको गाड़ी आती दिखाई दी। टीम ने गाड़ी रुकवाकर गाड़ी सवार एक व्यक्ति और महिला को काबू किया और राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उसकी मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। बाद में गाड़ी की तलाशी ली गई तो 


ड्राईवर साईड के साथ वाली अगली सीट के आगे पायदान पर एक काला पीट्ठू बैग बरामद हुआ जिसको खोलकर चैक किया तो उसमे 11 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुआ । पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित दोनों को काबू कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया है।
 

 

जहां से महिला को 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ के साथ जो आरोपी पकड़े गए है। उनमें एक हिसार जिला निवासी व्यक्ति व दूसरी बिहार निवासी महिला शामिल है। व्यक्ति की पहचान हिसार जिले के पुट्‌ठी निवासी जिले सिंह व महिला की पहचान बिहार के पूर्व चंपारण जिला के सुगौली निवासी के रूप में हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!