न्यू ईयर पर कार सवारों की हाईवे पर स्टंटबाजी, खिड़की पर बैठकर बनाई रील्स, वीडियो वायरल

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Jan, 2026 03:43 PM

car drivers perform stunts on highway on new year s day

महेंद्रगढ़ में न्यू ईयर के दिन 2 कार सवार युवकों ने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने न सिर्फ यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी जान के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा भी खतरे में डाल दी।

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ से दादरी स्टेट हाईवे पर न्यू ईयर के दिन 2 कार सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने न सिर्फ यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी जान के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा भी खतरे में डाल दी। रोड पर चल रहे वाहनों को कार सवारों ने साइड नहीं दी।

जानकारी के अनुसार, 2 स्विफ्ट कारों में सवार युवक खिड़कियों से बाहर नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। युवक तेज स्पीड से चल रही कार से बाहर निकलकर रील्स बना रहे थे। यह स्टंट हाईवे पर काफी देर तक चलता रहा। इतना ही नहीं, दोनों कारों को हाइवे पर बराबर-बराबर चलाया गया, जिससे पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों को आगे निकलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

इसपूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको पीछे कार में चल रहे राहगीरों ने रिकार्ड कर लिया, जिसमें युवकों की लापरवाही और स्टंटबाजी साफ तौर पर देखी जा सकती है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह मामला हाइवे से सटे गांव भुरजट के पास का है और घटना सुबह करीब ग्यारह बजे की है। अब सवाल यह है कि पुलिस ऐसे लापरवाह युवकों पर क्या कार्रवाई करती है, जो जश्न के नाम पर खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!