Edited By Isha, Updated: 04 Jan, 2025 12:47 PM
वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के बीच दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत स्टेज 3 के प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया गया है। इससे खानक व खरकड़ी सोहान में खनन कार्य पर एक बार फिर पाबंदी लग गई है
तोशाम: वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के बीच दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत स्टेज 3 के प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया गया है। इससे खानक व खरकड़ी सोहान में खनन कार्य पर एक बार फिर पाबंदी लग गई है। अगले आदेशों तक खनन कार्य बंद रहेगा। खनन कार्य बंद होते ही भवन सामग्री के भाव एक बार फिर बढ़ जाएंगे।
ग्रैप 3 लागू होने से खानक व खरकड़ी सोहान के पहाड़ में खनन कार्य बंद हो जाएगा। क्रशर इकाइयां बंद होने से भवन निर्माण सामग्री का भाव 100 से 150 रुपये प्रति टन तक बढ़ने की संभावना है। पाबंदी ज्यादा दिन रही तो भवन निर्माण सामग्री उपलब्ध होने पर भी संकट हो जाएगा। इससे लोगों का मकान बनाने व विकास कार्यों पर एक बार फिर ब्रेक लग जाएगा।
पाबंदी ज्यादा दिन तक रहेगी तो लोगों के सामने रोजगार की समस्या भी खड़ी हो जाएगी। लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग पहाड़ से जुड़े हुए हैं। खनन कार्य बंद होने से सबसे बड़ा संकट डंपर मालिकों के सामने खड़ा हो जाता है। बंद के दौरान डंपरों की किश्त भरना बड़ा मुश्किल हो जाता है।