Edited By Manisha rana, Updated: 20 Nov, 2023 03:43 PM

पंजाब के जिला मानसा निवासी दो युवकों की गांव नागपुर के पास वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई।
फतेहाबाद : पंजाब के जिला मानसा निवासी दो युवकों की गांव नागपुर के पास वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। दोनों पंजाब में ही सरकारी स्कूल के विद्यार्थी थे। छुट्टी के चलते नागपुर क्षेत्र में वैवाहिक समारोह में वेटर के तौर पर काम करने आए हुए थे। मृतकों में से एक युवक इकलौता बेटा था। सूचना पाकर मृतक के परिजन फतेहाबाद स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचे। वहीं दूसरे युवक ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा-पंजाब बॉर्डर के साथ लगते मानसा जिले के सरदूलगढ़ ब्लॉक के गांव हरिका निवासी 18 वर्षीय जस्सी सिंह और उसका साथी 17 वर्षीय आकाशदीप गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते थे। जस्सी 11वीं कक्षा जबकि आकाशदीप दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। दोनों गरीब परिवार से थे, इसलिए कुछ आमदनी के लिए छुट्टी के दिन काम भी करते थे। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण वे रतिया क्षेत्र के गांव नागपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में वेटर काम करने आ गए। यहां रविवार देर रात को काम खत्म होने के बाद वह वापस मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि उनके मोटरसाइकिल को किसी वाहन के चालक ने टक्कर मार दी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)