टोहाना : रामनगर रोड पर स्थित मोटरसाइकिल सवार 2 युवक एक महिला का पर्स छीन कर फरार हो गए। पर्स में नकदी, मोबाइल व अन्य जरूरी सामान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह रामनगर स्थित कुटिया शांत सरोवर में आई हुई थी।
जब वह वापस अपने घर जा रही थी तो मोटरसाइकिल सवार 2 युवक उसके पीछे से आए और हाथ में पकड़ा पर्स छीन कर फरार हो गए। इसके उपरांत महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल साबित हुए। महिला ने बताया कि पर्स में 4300 रुपए नकद, 1 मोबाइल व घर की चाबी थी। पुलिस न मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
अंबाला की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में, बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप
NEXT STORY