कालका जी मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौके पर मौत व 2 गंभीर रुप से घायल

Edited By Saurabh Pal, Updated: 19 Oct, 2023 03:01 PM

2 people going to visit kalka ji die in accident 2 injured

नवरात्र के चलते बीती रात दिल्ली के कालकाजी मंदिर पैदल जा रहे करीब दर्जनों लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया है। हलांकि इस दौरान सभी ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान चार लोगों को नहीं भाग पाए। जिनको ट्रक ने कुचल दिया है।

फरीदाबाद(अनिल राठी): नवरात्र के चलते बीती रात दिल्ली के कालकाजी मंदिर पैदल जा रहे करीब दर्जनों लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया है। हलांकि इस दौरान सभी ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान चार लोगों को नहीं भाग पाए। जिनको ट्रक ने कुचल दिया है। जिसमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक बच्चा समेत दो लोग  गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया।

यह हादसा बीती रात नेशनल हाईवे पर सेक्टर 31 के पास घटित हुआ। फिलहाल ट्रक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी हैं। हालांकि ट्रक की पहचान के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी देखने के बात कह रही है। 

PunjabKesari
 

 बता दें कि फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लोच गांव के दो परिवारों के लगभग एक दर्जन लोग बच्चों समेत बुधवार शाम 5:00 बजे दिल्ली स्थित कलका मंदिर पैदल दर्शन करने के लिए निकले थे। रात 11:00 के आसपास सेक्टर 31 थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे यह लोग कुछ देर के लिए बैठ गए थे।  घटना की चश्मदीद परिवार की महिला किरण ने बताया कि वह हर साल की तरह परिवार के लगभग 12 लोग बच्चों समेत दिल्ली के कालकाजी मंदिर के लिए पैदल निकले थे, रात 11:00 बजे हाईवे के किनारे थोड़ी देर के लिए बैठ गए थे। तभी उसने देखा कि ट्रक बड़ी तेज रफ्तार से बेकाबू होकर उनकी तरफ आ रहा है। इससे पहले कि वह सब को सचेत करती ट्रक कुचलता हुआ निकल गया।

वहीं परिवार के अन्य परिजनों ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस हादसे में परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको एम्स अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पुलिस जल्दी से जल्दी आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करें ।

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि यह सभी लोग एक ही परिवार के थे। जिन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बच्चों समेत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि अज्ञात ट्रक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन उसे एरिया के सीसीटीवी को चेक करके आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!