2 लाख में दूसरे से दिलवाई थी परीक्षा, 20वां आरोपी गिरफ्तार

Edited By Isha, Updated: 04 Feb, 2020 12:29 PM

2 lakh was conducted in second examination 20th accused arrested

सी.आर.पी.एफ . भर्ती में हुए फर्जीवाड़े में लिखित परीक्षा दूसरे से दिलवाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार पुत्र सत्ते गांव छुछकवास जिला झज्जर का रहने वाला है।

सोनीपत (ब्यूरो): सी.आर.पी.एफ . भर्ती में हुए फर्जीवाड़े में लिखित परीक्षा दूसरे से दिलवाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार पुत्र सत्ते गांव छुछकवास जिला झज्जर का रहने वाला है। आरोपी ने 2 लाख रुपए में दूसरे से परीक्षा दिलवाई थी।

आरोपी को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया है। 27 अगस्त, 2019 को भर्ती बोर्ड के चेयरमैन व सी.आर.पी.एफ . चंडीगढ़ के द्वितीय कमांडैंट संजय कुमार ने राई थाना में शिकायत दी थी कि गु्रप केंद्र खेवड़ा में सी.आर.पी.एफ . सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में कई अभ्याॢथयों ने दूसरे से परीक्षा दिलवाई थी, बाद में वह फिजिकल देने खुद आ गए थे। जिस पर डी.आई.जी. (भर्ती), नई दिल्ली की तरफ  से पत्र मिला था कि जिन अभ्याॢथयों की बायोमैट्रिक हाजिरी मिलान नहीं कर रही है उन्हें परीक्षा से हटा दिया जाए और उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाए। जिस पर राई पुलिस ने अंगूठे का मिलान नहीं होने पर चरखी दादरी के गांव पंडवान के अनिल कुमार, गांव रानीला के योगेश कुमार, पानीपत के गांव जलमाना के सच्चेंद्र तथा भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी सुरेश पर मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस मामले में गांव गंगाना के प्रदीप, चिढ़ाना के सोनू, गांव भावड़ निवासी मोनू व आजाद, गांव बिधलान के नितिन, झज्जर के गांव लडरावण के धीरज व दुबलधन के देवेंद्र, चरखी दादरी के गांव अचीना टाल के रहने वाले दीपक, विनित, गांव भागेश्वरी का रहने वाले जगबीर, गांव सिसाना का रहने वाले अमित, रोहतक के गांव गिजी के रहने वाले संदीप, बोहर के हिमांशु, गांव बनवासा के अजय व झज्जर के सिलानी गांव के रहने वाले सोनू व पाई गांव के अनिल, पुगथला गांव के सुनील कुमार उर्फ  छोटू को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित कुमार पुत्र सत्ते गांव छुछकवास जिला झज्जर का रहने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को उस आरोपी का नाम नहीं बताया है जिससे परीक्षा दिलवाई थी। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!